नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने वनडे टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को बागडोर दिए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 2027 विश्व कप आने तक रोहित शर्मा करीब 41 साल के हो जाएंगे और इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। उथप्पा ने कहा, 'जब वर्ल्ड कप आएगा तब वह 41 वर्ष के हो जाएंगे। इसलिए आपको इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है।' उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के फॉर्म में तेजी से गिरावट नहीं आएगी लेकिन उनके रिफ्लेक्सेज पर जरूर असर पड़ेगा। उथप्पा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें गिरावट आएगी लेकिन रिफ्लेक्स प्रभावित होंगे...वे अभी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल भी नहीं रहे हैं। उन्हें अपने लिए जो कुछ भी क्रिकेट मिलेगा वो संभवतः आईपीएल और वनडे क्रिकेट है...और अगर वे चाहें तो डोमेस्टिक ...