शिमला, नवम्बर 3 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की बेटी और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर से फोन पर बात कर उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि भारत की बेटियों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत की राह पर लाने में अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि रेणुका के प्रदर्शन से न केवल देश, वरन प्रदे...