नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क को पूरी उम्मीद है कि आईसीसी टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद उन्हें (शुभमन गिल) टी20 टीम की भी कमान सौंप दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर की ये बात अगर सच होती है तो सूर्यकुमार यादव का हाल भी कुछ रोहित शर्मा जैसा होगा, जोकि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन बनाने के बावजूद कप्तानी का पद गंवा बैठे थे। क्लार्क का मानना है कि शुभमन गिल को टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के पास काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। माइकल क्लार्क ने शुभमन गिल के T20 विश्व कप 2026 से बाहर होने ...