नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- पाकिस्तान ने गुरुवार को जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। यही 15 सदस्यीय टीम जिम्बाब्वे में ट्राई सीरीज भी खेलेगी। 19 वर्षीय बल्लेबाज फरहान यूसुफ पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। यूसुफ के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम इन दिनों अंडर-19 एशिया कप 2025 में खेल रही है। यूसुफ ब्रिगेड को भारत ने एशिया कप में 90 रनों से रौंदा था। पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 16 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। पाकिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें इंग्लैंड के अलावा जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड है। भारत ग्रुप ए में है। ऐसे में चिर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में भिड़ंत देखने को नहीं मिलेगी। यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान का निकाला कचूमर, U19 एशि...