समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- समस्तीपुर। लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से शहरवासियों को एड्स के प्रति जागरूक किया और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। रैली का नेतृत्व संस्थान की चेयरमैन मोनी रानी ने किया। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि एड्स आज भी जागरूकता की कमी के कारण गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बीमारी से डरना नहीं, बल्कि उसके बारे में सही जानकारी फैलाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि लीडर इंस्टीट्यूट शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में हमेशा अग्रसर रहता है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...