नैनीताल, अगस्त 21 -- नैनीताल। डीएसबी कॉलेज में गुरुवार को वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर डे के मौके पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि फ्रूटेज कंपनी के मालिक संजीव भगत रहे। कार्यक्रम का आयोजन कुमाऊं यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से किया गया। कार्यक्रम में संजीव भगत ने छात्रों से अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटे से व्यवसाय से शुरुआत की और उसे एक बड़े मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने व्यवसाय शुरू करने के लिए जरूरी रणनीतियों, निवेश की योजना और उसे आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही यूनिवर्सिटी की ओर से यह घोषणा की गई कि जिन छात्रों के पास बेहतरीन बिजनेस आइडिया होंगे, उन्हें वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। सेमिनार के अंत में छात्रों ने हस्तनिर्मित कछुए के आकार की मोमबत्तियां संजी...