मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। ब्रिटेन में ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल द्वारा 9 जून को आयोजित होने वाले वर्ल्ड आर्थोपेडिक कान्फ्रेंस में देश विदेश के आर्थोपेडिक सर्जन के अलावा मुंगेर के आर्थोपेडिक सर्जन एमएस आर्थो डा. आरके गुप्ता भी व्याख्यान देंगे। ब्रिटेन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड आर्थोपेडिक कान्फ्रेंस में व्याख्यान देने के लिए डा.आरके गुप्ता को आमंत्रित करते हुए वीजा भी भेज दिया गया है। कान्फ्रेंस में यूएसए के आर्थोपेडिक सर्जन डा.ओपी चौरसिया के अलावा देश विदेश के आर्थोपेडिक सर्जन व्याख्यान देंगे। बता दें कि डा. आरके गुप्ता पांच वर्ष पूर्व सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी सह आर्थो सर्जन के रूप में काम करने के पश्चात स्वैच्छिक अवकाश लेकर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...