बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- वर्मी कम्पोस्ट इकाई : 565 लक्ष्य, अबतक महज 10 स्थापित जनवरी तक चयनित किसानों को हर हाल में पूरा करना होगा निर्माण कार्य एक यूनिट की स्थापना पर किसान को मिलनी है 5 हजार प्रोत्साहन राशि केंचुआ खाद उत्पादन को बढ़ावा, रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटेगी बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। केंचुआ खाद उत्पादन में जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद चल रही है। इस बार कुल 565 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया हैं। इसके विरुद्ध करीब 610 किसानों ने आवेदन दिया है। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद लक्ष्य के विरुद्ध अगस्त में भी स्वीकृति पत्र किसानों को जारी कर दिया गया है। परंतु, वर्मी इकाई की स्थापना की रफ्तार सुस्त है। अबतक महज 10 लाभुक किसानों ने वर्मी पीट बनाकर भुगतान के लिए विभाग को अनुरोध पत्र दि...