सहारनपुर, सितम्बर 15 -- कोतवाली सदर बाजार में वर्मी कंपोस्ट यूनिट में निवेश के नाम पर देहरादून निवासी युवक से 50 रुपये की ठगी करने के मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जय एग्रो कंपनी एमडी समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोपी पहले भी कई लोगों से करोड़ों रुपये हड़प चुके हैं। उत्तराखंड के जनपद देहरादून निवासी हर्षित चौधरी ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वर्ष 2024 में कंपनी के एजेंट बताकर आए तीन लोगों ने वर्मी कंपोस्ट यूनिट में निवेश का झांसा दिया। उन्हें जानकारी दी थी कि कंपनी ने 25 महीने में निवेश की पूरी राशि वापस कर देती है। हर महीने मुनाफा भी दिया जा ता है। इसी दौरान पीड़ित की अन्य लोगों से मुलाकात हुई, जिसमें एमडी संजीव कुमार, सीएमडी सुशील कुमार, भंवर सिंह, जयदीप और अमित धीमान शामिल रहे। आरोप है कि सभ...