गोरखपुर, अगस्त 9 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला ब्लाक के मदरहा गांव में शुक्रवार को उपनिदेशक पंचायती राज हिमांशु शेखर ठाकुर ने आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां वर्मी कंपोस्ट पिट न होने पर नाराजगी जताते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। निदेशक ने वर्मी कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढा नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा जल्द कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढा तैयार करने व उसमें प्रशिक्षित तरीके से केंचुआ व गोबर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा ब्लाक के प्रत्येक गांव में आरआरसी सेंटर में वर्मी कंपोस्ट पिट बनाने, कुड़ा गाड़ी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहित करके उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए ग्राम पंचायतों की आय के श्रोत बढ़ाने का निर्देश दिया। गांव के पंचायत सहायक गिरजाशंकर से उसके द्वारा किए गए पिछले कार्यों आय, जाति, निवास आदि बनाने का रिकार्ड मांगा तो वह बग...