कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार में सोमवार को बिहार कौशल विकास मिशन अंतर्गत पूर्व प्रशिक्षु मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर.पी.एल. योजना के तहत वर्मीकंपोस्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पूर्व प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा ने कहा कि वर्मीकंपोस्ट की मांग लगातार बढ़ रही है। जैविक खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवा वर्मीकंपोस्ट उत्पादन को व्यवसाय के रूप में अपनाकर न केवल अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार सृजित कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार सिंह ने विभिन्न फसलों में वर्मीकंपोस्ट के इस्तेमाल की विधियों पर वि...