कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केन्द्र में शुक्रवार को जनजातीय उप योजना अंतर्गत वर्मीकंपोस्ट के द्वारा उद्यमिता विकास विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा ने किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्मीकंपोस्ट की मांग लगातार बढ़ रही है और जैविक खेती की ओर किसानों का रुझान तेजी से बढ़ा है। अगर किसान भाई प्रशिक्षण लेकर इसे व्यवसाय के रूप में अपनाएं तो न केवल अपनी आजीविका सुधार सकते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार का रास्ता खोल सकते हैं। इससे किसानों की रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता भी घटेगी और मिट्टी की सेहत बेहतर होगी। कृषि वैज्ञानिकों ने वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग की दी जानकारी इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील ...