एटा, जून 15 -- वर्मा नगर के लोगों को गंदगी से राहत मिल गई। नगर पालिका की ओर से इस मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई। यहां पर काफी समय से सफाई नहीं हुई थी। इससे लोग परेशान थे। 13 जून के अंक में बोले हिन्दुस्तान के तहत इस समस्या को गंभीरता से प्रकाशित किया था। सड़क बनाए जाने के लिए पालिका प्रयास कर रही है। आगरा रोड से वर्मा नगर के लिए जाने वाली सड़क पर नगर पालिका की ओर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मचारियों की ओर से सड़क की सफाई के अलावा गलियों में भी सफाई की। यह गलियां लंबें समय से साफ नहीं हुई थी। नालियों को साफ करने का अभियान चलाया। करीब तीन घंटे तक कर्मचारी इस क्षेत्र में सफाई करते रहे। स्थानीय लोगों को राहत मिली कि चलो सफाई काम तो अच्छा हो रहा है। नगर पालिका की जेई लता वर्मा ने बताया कि यह वर्मा नगर की सड़क भी प्रस्त...