सुपौल, नवम्बर 28 -- सुपौल एक प्रतिनिधि। विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक व प्रधान शिक्षकों को वर्धित दर से मंहगाई भत्ता और आवासीय भत्ता की मांग को लेकर,बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने डीईओ संग्राम सिंह से ज्ञापन देकर अतिशीघ्र वर्धित दर से भत्ता के भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 58 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 10 प्रतिशत नगरीय आवास भत्ता दिया जा रहा है। लेकिन विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक और प्रधान शिक्षकों को महज 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और 4 प्रतिशत आवासीय भत्ता का भुगतान होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि विभाग वर्धित दर से आव...