बिजनौर, अगस्त 11 -- वर्धमान डिग्री कालेज में मानसून जूनियर सीरीज का पहला मैच वर्धमान क्रिकेट एकेडमी बी और वर्धमान क्रिकेट एकेडमी ए के बीच हुआ। क्रिकेट मैच वर्धमान क्रिकेट एकेडमी ए की टीम ने मैच 33 रनों से जीता। प्लेटर ऑफ द मैच कार्तिकेय भारद्वाज रहे। रविवार को मैच वर्धमान क्रिकेट एकेडमी-ए के कप्तान यंश कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खो कर 166 रन का स्कोर बनाया। जिसमे कार्तिकेय भारद्वाज ने 51 हर्ष चौधरी ने 18 व आर्यन मिश्रा ने 10 रन बनाए। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी बी ने जवाबी बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 133 रन बना कर सिमट गई। जिसमे कप्तान रूद्र यादव ने 51 ओर लविश कुमार 18 रन बनाए। इस अवसर पर एकेडमी सचिव डॉ जयदीप शर्मा, कोच मो. मोहसिन, बीसीए सलाहकार अमित श्रीवास्तव, गुलफाम अहमद, वि...