सहारनपुर, सितम्बर 21 -- थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत वर्धमान कॉलोनी में दो बहनों से घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चौकी इंचार्ज कार्रवाई करने के बजाय उन पर कई बार थाने बुलाकर समझौते का दबाव बना रहा है। जबकि घर में घुसने व मारपीट के वीडियो तक पुलिस को दे दिये गये है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपी पक्ष का साथ देने का आरोप लगाया। एक ऑडियो में चौकी इंचार्ज को पीड़ित पक्ष को धमकाने का भी आरोप लगाया। कोतवाली देहात क्षेत्र में चिलकाना रोड पर वर्धमान कॉलोनी है। घटना शुक्रवार की रात की है। पीड़िता ने देहात कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले दो भाई उनके घर में घुस आए। छेड़छाड़ करते हुए मारपीट करने के साथ अभद्रता करने लगे। पीड़िता ने बताया कि दोनों बहन...