बिजनौर, फरवरी 19 -- वर्धमान कॉलेज, बिजनौर में वार्षिक युवा महोत्सव 'प्रयास का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 19, 20 व 21 फरवरी तक चलेगा। आयोजन के प्रथम दिन की शुरुआत गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अर्जुन साहू, प्रबंध समिति के सदस्य बीके सिंह और प्राचार्य प्रो सीएम जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। प्राचार्य प्रो. सीएम जैन ने वर्धमान कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कॉर्डिनेटर डा. अंजू बंसल ने प्रयास की रूपरेखा को बताया। प्रबंध समिति सचिव अर्जुन साहू ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम युवाओं के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होता है। छुपी हुई प्रतिभा ऐसे अवसरों पर निखर कर बाहर आती है। मुख्य अतिथिकुलपति प्रो....