जहानाबाद, अगस्त 27 -- शहर में निकाला जुलूस, कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया धरना शीघ्र मांगे पूरी नहीं होने पर फिर आंदोलन की दी चेतावनी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ बिहार (पटना) के आहवाहन पर बुधवार को जहानाबाद जिला इकाई के सभी गृहरक्षकों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए शहर में जूलूस निकाला। जूलूस में शामिल लोग नारे लगाते हुए अम्बेदकर चौक, बत्तीस भवरिया, अरवल मोड़, स्टेशन रोड तक गए और वहां से वापस कलेक्ट्रेट के समीप कारगिल चौक आये। यहां पर प्रदर्शन कर धरना दिया गया। गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरूद्ध नारे लगाये। संघ के अध्यक्ष मिथलेश्वर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों की माँग जायज है। सरकार घालमेल नीति अपनाकर टाल-मटोल कर रही है। यदि शीघ्र उनकी मांगों को सरकार नहीं मानती ह...