पाकुड़, सितम्बर 6 -- महेशपुर। सड़क दुर्घटनाओं, यात्रियों की सुरक्षा तथा बिना आवश्यक कागजात के चल रहे टेंपो तथा टोटो को लेकर परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को प्रचार वाहन के माध्यम से महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में आवश्यक जानकारी देने का कार्य किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से सूचना दी गई कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 15 सितंबर तक सभी टेंपो तथा टोटो मालिक अपने-अपने वाहन का आवश्यक कागजात, डाइविंग लाइसेंस निश्चित रुप से बनवा लें। साथ ही टेंपो चालक खाकी वर्दी तथा टोटो चालक नीली वर्दी पहन कर ही वाहन का परिचालन करेंगे। वाहन के दाहिने तरफ से यात्रियों को चढ़ाने या उतारने का कार्य कतई नहीं करेंगे। सड़क पर यत्र-तत्र वाहन नहीं लगाएंगे। 15 सितंबर के बाद इस आदेश का अनुपालन किए बगैर या निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वाहन का परिचालन करते हुए पकड़े जाने...