वाराणसी, मई 3 -- वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी उन्नत प्रशिक्षण कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों से संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सुविधाओं और फीडबैक पर चर्चा की, साथ ही कार्यस्थल पर संवेदनशीलता, अनुशासन और प्रभावी संवाद कौशल अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस आयुक्त ने महिला आरक्षियों को अनुशासन, वर्दी में शिष्टता और उच्च आचरण का प्रदर्शन कर नए पुलिसकर्मियों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय व्यक्तियों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार न केवल उन्हें सहायता देगा बल्कि आत्मसंतोष और गर्व की अनुभूति भी कराएगा। पुलिस आयुक्त ने महिला मुख्य आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान वाराणसी के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने का...