देवघर, जुलाई 20 -- देवघर। श्रावणी मेला के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर में वर्दी पहनकर पूजा करते 10 पुलिस अधिकारी और जवानों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने गंभीरता से लेते हुए सभी 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इन पुलिसकर्मियों में जमशेदपुर समेत अन्य जिलों से आए जवान शामिल हैं। जो श्रावणी मेले के दौरान विशेष ड्यूटी पर देवघर में तैनात थे। बाबा मंदिर जैसी सुरक्षा वाले क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पूजा करना विभागीय नियमों का उल्लंघन माना गया। बताया जा रहा है कि बाबा मंदिर और मेला क्षेत्र में लगभग 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।...