फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- पलवल। पुलिस लाइन में सोमवार को जनरल परेड आयोजित हुई, जिसमें एसपी वरुण सिंगला ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्दी में कमी पाए जाने पर 26 जवानों को एक सप्ताह की ड्रिल सजा दी गई। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा केवल शब्द नहीं, बल्कि पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर समय सतर्क, स्वस्थ और अपडेट रहना चाहिए क्योंकि समाज में रोज नई चुनौतियां सामने आती हैं। उन्होंने भारहीन वर्दी, समय पर ड्यूटी और संवेदनशील व्यवहार को पुलिस की मजबूती बताया। एसपी ने अनुसंधान विंग, डायल-112 टीम, राइडर्स और दंगा नियंत्रण टीम को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं। उन्होंने अदालत में समय पर बेल एप्लीकेशन रिप्लाई भेजने के निर्देश दिए। थाना प्रबंधक...