आजमगढ़, अप्रैल 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। बरदह थाना क्षेत्र के राजागंज बाजार के पास बुधवार की शाम वर्दी में आए बाइक सवार दो लोग एक युवक से 95 हजार रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। युवक को रुपये दोगुना करने का लालच देकर बुलाया गया था। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर निवासी क्षमानंद यादव ने बताया कि वह 13 अप्रैल को निजी काम से गोसाईगंज बाजार गया था। इस दौरान उसे दो लोग मिले। उन्होंने कहा कि वे रुपये दोगुना करने का काम करते हैं। दोनों ने उसे अपने झांसे में ले लिया। रुपये की व्यवस्था कर 16 अप्रैल की शाम बरदह थाना क्षेत्र के राजागंज बाजार बुलाया था। क्षमानंद यादव 95 हजार रुपये लेकर बुधवार को राजागंज बाजार पहुंचा। गोसाईंगंज बाजार में मिले दोनों युवक भी वहां पहुंच गए। तीन...