महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज। महराजगंज डिपो में रोडवेज कर्मियों के लिए वर्दी अनिवार्य होने के बाद एआरएम सर्वजीत वर्मा ने संविदा व नियमित दोनों कर्मचारियों को वर्दी सिलवाने का निर्देश दिया है। एआरएम ने बताया कि बिना वर्दी के बस का पहली बार संचालन करते हुए पकड़े जाने पर 150 रूपये का जुर्माना वसूल जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरी बार 200, तीसरी बार पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...