बाराबंकी, जून 19 -- बाराबंकी/ देवाशरीफ। खाकी पहन कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को देवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली कार व भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी का सामान ढोने के लिए गाड़ी में नीली लाल बत्ती भी लगाई जाती थी। पकड़े गए तीनों शातिर चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया। 12 जून की रात हुई वारदात में पुलिस को थी तलाश: गोंडा जिला के थाना वजीरगंज के ग्राम खिरिया बेलभरिया निवासी निखिल सिंह पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह रचना क्रिएशन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी स्टेट नियर टाटा टेल्को थाना चिनहट लखनऊ में मैनेजर हैं। इन्होंने बताया कि इनकी कम्पनी के ई-रिक्शा पार्ट्स फरीदाबाद हरियाणा से ट्रक से लोड करके चालक हरिओम द्वारा लखनऊ लाया जा रहा था। देवा...