नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- राजनीतिक रसूख और नशे में चूर युवकों की गुंडागर्दी पर द्वारका जिला अदालत ने सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने, वर्दी फाड़ने, धमकी देने और सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश करने के मामले में चार युवकों को दोषी करार दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौरभ गोयल की अदालत ने कहा कि वर्दी पर हमला कानून की गरिमा पर प्रहार है। पेश मामला पालम गांव थाना क्षेत्र का है। 22 सितंबर 2019 की रात करीब दो बजे एएसआई दीपक कुमार अपने साथी कांस्टेबल ओमप्रकाश के साथ हेल्थ सेंटर पिकेट पर ड्यूटी दे रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार महिंद्रा एसयूवी कार वहां से गुजरी। वाहन संदिग्ध लगा तो एएसआई ने उसे रोकने का इशारा किया। गाड़ी अचानक यू-टर्न लेकर रुकी और उसमें सवार चार युवक बाहर निकले। गाड़ी रोकने से नाराज होने पर मुख्य आरोपी रव...