बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। कालीबाग थाना क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा के समीप शराब जांच करने के बहाने पुलिस वर्दीधारी अपराधी ने सेवानिवृत शक्षिक प्रभु प्रसाद से एक लाख रुपये ठग लिए है। ज्योति नगर झीलिया वार्ड चार निवासी प्रभु प्रसाद ने कालीबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना बीते 26 जुलाई की है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि प्रभु प्रसाद की शिकायत पर कालीबाग पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एफआईआर में प्रभु प्रसाद ने बताया है कि 26 जुलाई की दोपहर वे मुख्य डाकघर से एक लाख रुपये की निकासी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उत्तरवारी पोखरा से उत्तर दिशा में स्थित कबाड़ की दुकान से पश्चिम करीब 50 फीट की दूरी पर पहुंचे तो एक बाइक सवार व्यक्ति उनसे पूछा कि इस क्षेत्र में जमीन का भाव क्या है। अभी वे लोग बात ह...