धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद। आद्रा रेल मंडल में चल रहे मेंटेनेंस कार्य को देखते हुए रेलवे ने 13503/13504 वर्दमान-हटिया-वर्दमान मेमू 12, 14, 15, 16, 17 और 18 जनवरी को हटिया नहीं जाएगी। ट्रेन गोमो तक जाएगी और गोमो से ही वापस वर्दमान लौटेगी। 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 12, 14, 15, 16 और 18 जनवरी को बोकारो तक ही आएगी। बोकारो से ही ट्रेन वापस लौट जाएगी। आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 12, 15 व 17 जनवरी को चंद्रपुरा व राजबेड़ा के बीच रास्ते में आधे घंटे तक कंट्रोल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...