देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने रामपुर कारखाना विधानसभा के नौतन से बुधवार को पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य उमेश नारायण शाही के नेतृत्व में पीडीए चौपाल रथ यात्रा निकाली। यात्रा को मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका जगह- जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया। पीडीए रथ यात्रा नौतन से निकलकर बरियारपुर, लाहिलपार, महुआनी ,बैकुंठपुर, नूंखार, खुखुंदू , पड़री बाजार, भटनी, नोनापार, भरहेचौरा, नकहनी, ललन चौराहा होते हुए खोरीबारी पहुंची, जहां चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान सरकार के झूठ का पोल खुल चुका है, जनता इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है। कार्यक्रम के आयोजक श्री शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक विचारधारा है, सबके हित क...