सीवान, अप्रैल 15 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। चकरी बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी वर्गों के विकास के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चकरी पहुंचे मंत्री का कुंदन कुमार दुबे एवं मुकुल कुमार दुबे द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने चकरी बाजार स्थिति त्रिदेवी दुर्गा मंदिर का उद्घाटन किया। चकरी बाजार उगो एवं कुशहरा जाने के क्रम में भी उनका स्वागत हुआ। आरजेडी के स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव भी उपस्थित रहे। मंत्री ने उगो में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार राज्य के साथ-साथ आपके जिले सीवान और रघुनाथपुर के सर्वांगीण विकास के लिए हम तत्पर हैं। मौके पर दामोदर मिश्र, परमात्मा यादव, लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी, पशुपति राम, रिशु सिंह, रविकांत पांडे...