चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा, संवाददाता। जदयू विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि वर्तमान सरकार में सही तरीके से काम कराना बहुत मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक मुश्किल हो गया है गलत काम को रोकना। वे मंगलवार को चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार रहे या नहीं, काम तो होता ही है, पर सरकार में व्यवस्थित तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि इस पर ध्यान दे। उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने निश्चित समय पर सेवानिवृत्ति दे दी पर, उसे राज्य सरकार ने बनाए रखा है। महालेखाकार ने उनका वेतन रोक दिया है, आगे केंद्र सरकार उनका पेंशन भी रोकेगी। राज्य सरकार वर्तमान में जो सक्षम पदाधिकारी हैं, उन्हें डीजीपी बनाएं तो इससे एक अच्छा संदेश जा...