औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- रफीगंज प्रखंड के हाजीपुर गोला में सोमवार को अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो. नियाज अशरफी ने की, जबकि संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री सदस्य ख्वाजा अतीक रज़्ज़ा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पटना के उपाध्यक्ष मौलाना उमर नूरानी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो. नईम और जिला महासचिव नजीर मोहम्मद खां उपस्थित थे। कार्यक्रम में उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा माला, अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौलाना उमर नूरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा और विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अल्पसंख्यक टोला और गांव में तालीम मरकज स्कूल खोले...