गोंडा, नवम्बर 8 -- गोंडा। सुवास्तु लॉन में आयोजित सीआईटीयू के सोलहवें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन संघर्ष और एकजुटता के संदेश दिया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड रवि मिश्रा के नेतृत्व वाली अध्यक्ष मंडली ने की जबकि संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया। सीआईटीयू की राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार पूरी तरह निरंकुश होती जा रही है और मजदूर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का संगठित प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों को बंधुआ बनाने जैसा माहौल तैयार किया जा रहा है, जिससे पूंजीपतियों के मुनाफे में बढ़ोतरी और श्रमिकों के शोषण में तेजी आई है। कहा कि 09 जुलाई की ऐतिहासिक हड़ताल ने साफ कर दिया है कि भारत का मजदूर वर्ग न तो दबने वाला है और न ही डरने वाला। यदि हमारे अधिकारों पर हमला जारी रहेगा...