गिरडीह, जून 1 -- वर्तमान समय में 'नशापान सबसे बड़ी समस्या: कामेश्वर तंबाकू निषेध दिवस पर नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में तंबाकू निषेध दिवस पर नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने की। जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या नशा है। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार का नारा है कि व्यसन से बचाएं, सृजन में लगाएं। कामेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हमारी कमाई का एक बहुत बड़ा अंश नशे की सामग्रियों में खर्च हो रहा है। यदि इस राशि को अपने परिवार के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विकास के कार्यों में खर्च किया जाए तो हमारे परिवार में सुख, शांति एवं स्मृद्धि की वृद्धि होगी। द...