मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी, एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आइक्यूएसी के तत्वावधान में कॉलेज के सभागार में स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.प्रेम कुमार प्रसाद, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ एसपी सिंह तथा सिंडिकेट सदस्य डॉ अमर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों शिक्षकों एवं छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद का संदेश विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद का योगदान विषय पर भाषण माला आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि स्व...