गिरडीह, जून 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद स्थित के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को वर्तमान समय में समावेशी शिक्षा के महत्व पर मासिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मां सरस्वती एवं के एन बक्शी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में समावेशी शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है। समावेशी शिक्षा छात्रों की क्षमताओं या उसकी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करती है। जिससे सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा मिलता है, और छात्रों में सहानुभूति सहयोग की भावना विकसित होती है। उपप्राचार्य बिनोद कुमार सुमन ने कहा कि समावेशी शिक्षा यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक छात्र को चाहे उसकी विशिष्ट आवश्यकताएं या पृष्...