चंदौली, मई 31 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चंदौली प्रेस क्लब की ओर से संगोष्ठी 'पत्रकारिता की परंपरा, प्रगति और भविष्य विषय पर संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू हिंदी विभाग के प्रो मनोज सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सच लिखने की बड़ी चुनौती है। इसके लिए पत्रकारों को मजबूती से खड़ा होकर देश और समाज के लिए काम करने की जरूरत हैं। विशिष्ट अतिथि नागरी प्रचारिणी सभा वाराणसी के व्योमेश शुक्ल ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता की शुरूआत 19वीं शताब्दी में हुई थी। जब भारत में ब्रिटिश शासन था। इस दौरान, हिंदी पत्रकारिता ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिंदी पत्रकारिता दिवस हिंदी पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है। यह दिन हमें हिंदी पत्रकारिता के महत्व और इसके योगदान को...