कन्नौज, मई 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के श्रीमती गंगादेवी चतुर्वेदी सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में इण्टरमीडिएट एवं हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ल के साथ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र दुवे, कोषाध्यक्ष दिवाकर त्रिपाठी एवं पूर्व व्यवस्थापक सन्तोष कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसअवसर पर बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के छात्रों में धैर्य देवगुप्ता, वरुणेश, प्रियंक अग्निहोत्री, आदर्श पाण्डेय, वैष्णवी पाठक तथा इण्टरमीडिएट के छात्र निकेता, अंशिका त्रिपाठी, मनोरमा, स्वजिल चौहान, अर्षित व सुमित को सम्मानितकिया गया। विविध प्रतियोगिताओं के विजेता भैया-बहिनों को भी ...