जहानाबाद, जनवरी 27 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय बढ़ौना में इको एवं युथ क्लब के संयुक्त प्रयास से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयनारायण शर्मा ने कहा कि सोमवार को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। विद्यालय परिवार के द्वारा प्रभातफेरी, झंडोत्तोलन, भाषण एवं छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने क...