चतरा, मार्च 3 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थित भव्य यज्ञशाला परिसर में 41वां श्री लक्ष्मी नारायण सुदर्शन महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश सह शोभायात्रा के साथ किया गया। कलश सह शोभा यात्रा धूमधाम से बाजे गाजे के साथ भद्रकाली के यज्ञशाला से 701 महनारायण कुंवारी कन्याओ ने कलशयात्रा में भाग लिया। इस मौके पर महायज्ञ आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ने भाग लिया। कलश सह शोभायात्रा का शुभारंभ महायज्ञ के यजमान कैलाश सिंह व उनकी धर्मपत्नी के सिर पर कलश रखकर बिरजु तिवारी ने किया । कलश सह शोभा यात्रा यज्ञशाला परिसर से प्रखण्ड कार्यालय, धनखेरी, इटखोरी झंडा चौक का भ्रमण करते हुए कृषि फार्म हाउस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में परिक्त्रमा कर इटखोरी मंडप कनुनिया माई मंदिर होते हुए भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित ...