पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के प्रति मेहनत करें। वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ तकनीकी ज्ञान का भी होना आवश्यक है ताकि इस प्रतियोगिता के युग में छात्र-छात्राएं खुद को स्थापित कर सकें। उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कहीं। वे शनिवार को मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अकादमिक उपलब्धि पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने अपने संबोधन में पूर्णिया विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की परेशानियों से संबंधित लंबित समस्याओं का समाधान करने हेतु शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों में पठन-पाठन के साथ साथ नियमित परीक्षा संचालन एवं अव्यवस्था को दुरुस्त करने की भी ...