जहानाबाद, जुलाई 28 -- राजकीय पॉलिटेक्निक में नये छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में सत्र 2025- 26 के नवप्रवेशित डिप्लोमा विद्यार्थियों के स्वागत एवं मार्गदर्शन के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नवागंतुक छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन, संसाधनों तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य राकेश रंजन ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा के वर्तमान युग में महत्व पर प्रकाश डाला और राजकीय पॉलिटेक्निक, जहानाबाद की विशेषताओं तथा उपलब्धियों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन शैक्षणिक डीन श्री कुमार आशीष (व्याख्यात...