गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद एमपी केसरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व विद्या की देवी माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। बदलते समय में डिजिटल कार्य में दक्ष होना ही वास्तविक साक्षरता है। उन्होंने कहा कि विश्व संस्था यूनेस्को द्वारा 1966 में निरक्षरता को समाप्त करने के लिए इस दिवस की शुरुआत की गई। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ...