खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग को अपना भवन नहीं रहने से जहां कार्यालय अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। वहीं समग्र शिक्षा अभियान शाखा व पीएम पोषण योजना कार्यालय भाड़े के मकान में वर्षों से चल रहा है। यहां तक कि पीएम पोषण योजना कार्यालय रेलवे लाइन के दूसरे तरफ स्थित किराए के मकान में चलाया जा रहा है। जिससे भी समस्या बनी है। वहीं एसएसए कार्यालय कोशी कॉलेज के पास सेकेंड फ्लोर पर भाड़े के कमरे में चल रहा है। जिससे कर्मियों को भी समस्या है। इधर अनुमंडल परिसर स्थित सरकारी कार्यालय में महज दो कमरे में डीईओ का चेंबर व कार्यालय चलाया जा रहा है। यहां बरामदा पर घेरकर योजना एवं लेखा कार्यालय चलता है। वहीं इसी परिसर स्थित दूसरी तरफ स्थापना शाखा भी दो कमरें के भवन में चल रहा है। यहां तक कि थोड़ी दूरी पर स्थित साक्षरता भवन में माध्यमिक...