आरा, दिसम्बर 4 -- -महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में कैम्पस क्लाइमेट वार्तालीप आयोजित आरा। निज प्रतिनिधि शहर के महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में इकोलॉजिकल क्लब की ओर से रेजिलिएन्ट माइंड्स फाउंडेशन के सहयोग से कैंपस क्लाइमेट वार्तालीप का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ . नरेंद्र प्रताप पालित, रेजीलिएन्ट फाउंडेशन की संस्थापक लक्ष्मी मेहता, सह संस्थापक अभिषेक कुमार, इकॉलोजिकल क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति कुमारी व क्लब की सदस्य डॉ. तसनीम फातमा की ओर से दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्रा जूही, जागृति ,अंजलि, सुनिधि और प्राची ने स्वागतगान प्रस्तुत किया। इकोलॉजिकल क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति कुमारी ने कैंपस क्लाइमेट वार्तालीप की आवश्यकता बताते हुए पर्यावरण से सम्बंधित चिंताएं व भारत व विश्व में पर्यावरण से सम्बंधित किए ज...