बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर संवाददाता। पॉयनियर पब्लिक स्कूल में सेवायोजन विभाग से छात्रों को कॅरियर काउंसलिंग के संबंध में टिप्स दिए गए। पढ़ाई के दौरान छात्रों के साथ रोजगार चयन को लेकर सफलता के मूल मंत्र भी साझा किए गए। विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता एवं एमएलके पीजी कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ शिवानंद पाण्डेय को बुके व अंगवस्त्र देकर भेंटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबन्ध निदेशक एवं आये हुए अतिथियों ने कक्षा नवी से इंटर के छात्र-छात्राओं को कॅरियर परामर्श, सेवायोजन विभाग और रोजगार को प्राप्त करने के टिप्स दिए। छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य से आगंतुकों का स्वागत किया। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्तमान समय में कॅरियर का चुनाव एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण निर्णय बन चुका है...