बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- वर्तमान में काफी उपयोगी है राष्ट्रीय सूचना विज्ञान सरकारी क्षेत्र में बेहतर सेवा दे रही एनआईसी राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने नालंदा एनआईसी का किया निरीक्षण फोटो: अजय : कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के अधिकारियों के साथ राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजय कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के कार्यों की प्रगति का जायजा लेने राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी अजय कुमार नालंदा पहुंचे। समाहरणालय पहुंचकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का निरीक्षण किया। जिले में संचालित एनआईसी द्वारा निर्मित विभिन्न सॉफ्टवेयर की प्रगति की जानकारी ली। सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने की दिशा में सुझाव भी अधिकारियों से लिया। साथ ही, आईआरडी और ई-डार के कार्यों की भी की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ...