बोकारो, मई 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया में केंद्रीय विश्व विद्यालय कर्नाटक एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ऑटोनोमस इनोवेशन: द राइज ऑफ रोबोटिक्स एंड एआई मीट्स नैनो साइंस: द डॉन ऑफ इंटेलिजेंस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गया। इससे पहले उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सिरीन एवं उवि के प्रधानाध्यापक फादर सुरेंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्या ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर और तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ गई है, और विद्यालय इस दिशा में प्रतिबद्ध है। सचिव फादर सीरियक जोसेफ ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय विश्व विद्यालय कर्नाटक के सहयोग से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का यह एक सराहनीय प्रयास है, जिससे...