जमुई, मई 14 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि सोमवार को 4/4 कंपनी एनसीसी केकेएम कॉलेज कैडेट्स को ओटीसी बरौनी में होने वाले आगामी कैंप के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कॉलेज की प्राचार्य अजफर शमसी और केयरटेकर प्रोफेसर कैलाश पंडित ने कैंप में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। केकेएम कॉलेज के प्राचार्य अजफर शमसी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एनसीसी का महत्व, आवश्यकता और प्रासंगिकता पहले की बजाय आज ज्यादा बढ़ गई है। एनसीसी कैडेट को अनुशासन तो सिखाता ही है, साथ ही साथ देश सेवा का स्वर्णिम अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी भारत की युवाओं में देशभक्ति , नेतृत्व और सेवा भाव के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है । आज के वैश्विक और तकनीकी युग में जब युवा वर्ग भटकाव, तनाव और सामाजिक विघटन जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, एनसीस...