सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। वर्तमान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसके दौर में सूचनाओं का बहुत तीव्रता से प्रसार हो रहा है। इस संदर्भ में बहुत जरूरी है कि डिजिटल स्तर पर सतर्कता बरती जाए। बहुत सावधानी से सूचनाओं का प्रसार किया जाय। गलत और भ्रामक सूचनाएं समाज में नकारात्मक माहौल उत्पन्न करती है। इसलिए सोशल मीडिया के दौर में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सूचनाओं के प्रसारण में सचेत रहे। ये बातें शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कही। इस अवसर पर शालिनी सिन्हा की पुस्तक मीडिया का ए आई अवतार का विमोचन किया गया। उनके द्वारा लिखी गई अन्य पुस्तकें मसलन लेख संग्रह मेधांश, ,महिला मीमांसा आदि को भी आगत अतिथियों के अवलोकनार्थ रखा गया था। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर ...